सोमवार, 30 मार्च 2020

मेरा परिचय

मेरा नाम बिपिन कुमार चौधरी है। मैंने हिन्दी से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त किया है। वर्तमान में मैं कटिहार जिला के बरारी प्रखंड में उत्क्रमित मध्य विद्यालय रौनियां में भाषा शिक्षक के रूप में कार्यरत हूं। अब तक मेरी दस से ज्यादा साझा कविता संग्रह प्रकाशित हो चुकी है। मेरे द्वारा अपने पत्रकार मित्र जितेंद्र कुमार के साथ बरारी विधानसभा के शख्सियत नामक पुस्तक में बरारी के सभी नामचीन हस्तियों का जीवनी लिखा गया है।

रविवार, 26 मार्च 2017

स्त्री की आबरू

सब गोल माल है

राजनीति मे कैरियर

सब गोल माल है

माथा फोड़वाने से अच्छा ,कप्तानी से इस्तीफा

सब गोल माल है

21वीं सदी के युवा मुन्ना भाई एम बी बी एस

आज के युवा के ऐलान ,
मेहनत करता है शैतान ,
जालसाजी मे है जो माहिर ,
वही बनता है महान

स्टारों की लव स्टोरी , युवाओं के लिये चुरा-दही

लैला मजनूं के किस्से ,
फिल्मों की है शान ,
इसे फिल्माने वाले ,
रोज़ करे नये पार्टनर का ऐलान 😆

आईटी मतलब ट्रेक्टर

मजबूत है मकान ,
मत बांटो अपना ज्ञान ,
पल मे फँस जायेगी जान ,
भाई दीवारों के भी होते हैं कान